हम दुखी क्यों है वजह और उपाये



दोस्तों, कभी-कभी आप देखते हो की अचानक से हमारा काम चलते-चलते रुक जाता है ,या कोई ना कोई मुश्किल आ खड़ी हो जाती है ! कभी हमारा हजारो का नुकसान हो जाता है, तो कभी घर परिवार में बेवजह झगडे, तनाव, मुश्किलो का पहाड़ आ खड़ा हो जाता है ! दोस्तों, रिश्तेदारी, पति-पत्नी, बच्चो-माता-पिता के बीच तनाव उत्पन हो जाता है ! हमें अजीब-अजीब से सपने दिखने लगते है ! किसी भी काम में हाथ डालो असफलता ही हाथ लगती है ! हमें समज ही नहीं आता की ये सब क्यों हो रहा है !
इन सब की क्या वजह है !
                     ये सब होता है ,हमारे द्वारा किए जा रहे कर्मो के कारण, कई बार ऐसा होता है ! कि जाने-अनजाने हमारे द्वारा कुछ ऐसे कर्म किये जाते है ! जो हमारे सामने किसी ना किसी रूप में आ जाते है ! कोई भी ग्रह कभी भी किसी व्यक्ति को बेवजह परेशान नहीं करता ! जैसे महादेव जी,मृत्यु के देवता है, भगवन विष्णु पालन करते है ! वैसे ही हर ग्रह का अपना-अपना कार्य है ! ग्रह हमें उसी प्रकार से दंड देते है, वो तो बस हमें हमारे कर्मो के अनुसार दंड दे रहे है ! अगर हमारे कर्म अच्छे है , तो वो हमें मालामाल कर देते है ! हर प्रकार की सुखो से हमारा जीवन भर देते है !
इसलिए हमें ऐसे कर्म करने चाहिये, जिन से किसी का दिल ना दुखे, किसी का नुकशान ना हो ! यदि हमारी कर्म अच्छे है, तो हमेशा हमारे साथ भी अच्छा ही होगा! फल की इच्छा किये बिना, हमें सिर्फ अपने कर्म करने चाहिये !
यदि आप भी किसी ना किसी वजह से किसी ग्रह के प्रकोप से पीड़ित है, तो ये उपाये आपको कही ना कही राहत पहुचा सकते है !
१.      बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिये !
२.      हनुमानजी व माँ काली की अराधना करनी चाहिये !
३.      कभी भी झुठ व अपशब्द नही बोलने चाहिये !
४.      अपने माता-पिता व घर के बुजुर्ग का हर रोज आशिर्वाद ले !
५.       कन्याओ व ओरतो का सम्मान करे !
६.      कन्या  भ्रूण हत्या रोकनी चाहिये !
७.      सप्ताह कम में कम से ११ गरीब व्यक्तियो को भोजन अवश्य करवाएं ! यदि संभव ना हो हर महीने अवश्य करवाये !
८.      हर अमावश्या को श्याम के वक्त एक रोटी पर कुछ मीठा रख कर किसी कीकर पर रख आये !
९.      नित्य सूर्य देव को जल दे व उनसे घर में सुख शांति की प्रार्थना करे !
१०.  सुबह- श्याम घर में पूजा अवश्य करे !
११.  कोशिश करे कि हर रोज किसी भी काली मंदिर में जाये ! संभव ना हो तो सप्ताह में अवश्य जाये ! क्योकि माँ काली ही एक मात्र ऐसी देवी है जिस से काल भी डरता है !
यदि आप सच्ची श्रदा से ये सब कार्य करते है तो आपको हर प्रकार से सुख-समृधि अवश्य प्राप्त होगी !

नोट- सबसे अच्छा उपाये तो, यही है कि आप अपने कर्मो को अच्छा बनाये!

आप किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हम से सम्पर्क कर सकते है !

No comments: