माँ काली साधना

माँ काली को उग्र देवी कहा जाता है ! माता की साधनाये भी बहुत उग्र होती है ! लेकिन मैं आपके लिए एक बहुत ही सरल साधना लेकर आया हु ! आप को पूरी तरह से अपने आप को माँ के चरणों में अर्पित कर के, लगन के साथ ये साधना करे ! आपको पूर्णरूप से सफलता मिलेगी !

मन्त्र:-
              ॐ क्रीम कालिके, षोडष वर्षीय जवान
               हाथ में खड्क खप्पर तीर कमान !!
               गले नरमुंडो की माला रहे श्मशान
              आओ आओ माँ कालिके, मेरा कहना मान
               नहीं आये कलिका तो काल भेरव की दुहाई !
                         फुरो मन्त्र फिरे खुदाई !!

विधि :- 
               शुक्लापक्ष के पहले शनिवार से 21 दिनों तक ! रात्रि के 12 बजे से निवस्त्र 11 माला का जाप करे !
अपने सामने धुप जला ले ! फिर गुरु पूजन और गणेश पूजन करके , मंतर जाप आरम्भ कर दे ! हर प्रकार से पवित्रता का ध्यान रखे ! 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की को भोजन करा कर, आशीर्वाद अवश्य ले !

वास्तु दोष के उपाए

हमारे जीवन में वास्तुदोष का बहुत महत्व होता है ! वास्तुदोष का प्रभाव, जब हम पर होता है ! तो हमें अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है !वैसे तो मेरा मानना है की किसी भी घर से पूर्णत वास्तुदोष को नहीं मिटाया जा सकता ! इसकी कई वजह होती है ! खेर हम जाता चर्चा न करते हुवे ! वास्तुदोष के उपाए पर आते है !

1 कभी भी रसोई घर, शोचालय और पूजा घर एक साथ नहीं बनाने चाहिए !
2 भवन में दक्षिण. उत्तर और पश्चिम की तुलना में पूर्व अधिक निचा रहना चाहिए ! इशान दिशा सबसे निची होनी चाहिए !
3 पूजा घर कभी भी धातु का न हो ! यह लकड़ी या पत्थर का होना शुभ होता है !
4 पूजा घर साफ व् सुथरा होना चाहिए ! यह कभी भी सीढियों के निचे नहीं होना चाहिए !
5 पूजा घर में एक ही भगवान की कई तस्वीरे एक साथ नहीं रखे !
6 रसोई घर में इस बात का ध्यान रखे की खाना बनाने का चूल्हा हमेशा अग्नये कोण में ही रखे !
7 खाना बनाने वाले व्यक्ति का मुख पूर्व में होना चाहिए !
8 बच्चे जब भी पढने बैठे तो उनके पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए !
9 बच्चे जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है ! उस से संबंधित व्यक्तियों के चित्र बच्चो के रूम में अवश्य लगाये !
10 यदि घर के मुख्य द्वार पर एकदंत की प्रतिमा या चित्र लगाया गया हो तो उसके दूसरी तरफ ठीक उसी जगह पर गणेश जी की प्रतिमा इस प्रकार लगाए कि दोनों गणेशजी की पीठ मिली रहे। इस प्रकार से दूसरी प्रतिमा या चित्र लगाने से वास्तु दोषों का शमन होता है। भवन के जिस भाग में वास्तु दोष हो उस स्थान पर घी मिश्रित सिंदूर से स्वास्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है।
11 रसोई घर के वास्तु दोष को ठीक करने के लिए अग्न‌ि कोण अर्थात दक्ष‌िण पश्च‌िम दिशा में लाल रंग का बल्ब लगाकर उसे सुबह अौर शाम अवश्य जलाएं।
12 मेन गेट पर देवी लक्ष्मी, श्रीगणेश, कुबेर, स्वास्त‌िक, ओम, मछली, कछुआ आदि लटकाएं। इनको मुख्य द्वार पर लटकाने से नकारात्मक उर्जा का घर में आगमन नहीं होता।

होली के टोने टोटके (holi ke tone totke )



            होली पर किये जाने वाले प्रयोग 


होली एक रंगों का त्यौहार है ! जोकि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को  मनाया जाता है ! हिन्दू धर्म में हर त्यौहार का अलग-अलग महत्व है ! जो हमें कुछ न कुछ सन्देश  देते है ! होली भी अधर्म पर धर्म और नास्तिक पर आस्तिक की विजय का प्रतीक है ! होली से सम्बंदित कई कथा हमारे शास्त्रों में मिलती है ! लेकिन मुख्य रूप से हिरण्यकश्यप व प्रल्हाद की कथा ही मुख्य मानी जाती है !

हमारे जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां आती रहती है ! लेकिन उनमे से कुछ परेशानियां ऐसे भी होती है ! जिनकी वजह से हमें बहुत ज्यादा कष्ट उठाना पड़ता है ! वैसे तो सब भगवान् की इच्छा पर निर्भर होता है ! फिर भी शास्त्रों में दिये गए कुछ उपाए कर के हम इन कष्टों से मुक्ति पा सकते है !

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाए ले कर आये है ! जो आपको लगेगे,तो बहुत ही साधारण ! लेकिन इनको सच्चे दिल से किया जाये और आपका उदेश्य भी सही हो, तो बहुत ही प्रभावशाली है ! क्योकि होली पर टोन टोटके का प्रभाव शीघ्र होता है !