होली के टोने टोटके (holi ke tone totke )



            होली पर किये जाने वाले प्रयोग 


होली एक रंगों का त्यौहार है ! जोकि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को  मनाया जाता है ! हिन्दू धर्म में हर त्यौहार का अलग-अलग महत्व है ! जो हमें कुछ न कुछ सन्देश  देते है ! होली भी अधर्म पर धर्म और नास्तिक पर आस्तिक की विजय का प्रतीक है ! होली से सम्बंदित कई कथा हमारे शास्त्रों में मिलती है ! लेकिन मुख्य रूप से हिरण्यकश्यप व प्रल्हाद की कथा ही मुख्य मानी जाती है !

हमारे जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां आती रहती है ! लेकिन उनमे से कुछ परेशानियां ऐसे भी होती है ! जिनकी वजह से हमें बहुत ज्यादा कष्ट उठाना पड़ता है ! वैसे तो सब भगवान् की इच्छा पर निर्भर होता है ! फिर भी शास्त्रों में दिये गए कुछ उपाए कर के हम इन कष्टों से मुक्ति पा सकते है !

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाए ले कर आये है ! जो आपको लगेगे,तो बहुत ही साधारण ! लेकिन इनको सच्चे दिल से किया जाये और आपका उदेश्य भी सही हो, तो बहुत ही प्रभावशाली है ! क्योकि होली पर टोन टोटके का प्रभाव शीघ्र होता है !



१. अपने ईष्ट देव की आराधना वैसे तो हर रोज करनी चाहिए ! लेकिन होली पर की गई , पूजा का विशेष महत्व होता है ! इसलिए होली वाले दिन अपने ईष्ट देव की विशेष विधि-वि
धान से पूजा करे ! और अपने कष्टों को दूर करने की विनती करे !

२. किसी हनुमान मंदिर में जा कर, केसरिया रंग बाबा के चरणों में अर्पित करे और अपनी समस्या से निजात पाने की प्रार्थना करे ! साथ ही संकल्प करे की, आपकी समस्या दूर होने पर बाबा के नाम से गरीब लोगो को खाना खिलायेगे !


३. होली वाली रात को १२ बजे, एक नीबू ले कर ! किसी चोराहे पर जाये ! नीबू के चार टुकडें करे और चारो दिशा में फेंक दे ! घर वापिस आ जाये ! पीछे मुड कर न देखे !


४. अगर आपका भाग्य आपका साथ नहीं देता ! तो १ नीबू ७ लाल मिर्च १ देशी अंडा १ टुकड़ा कोयला और १ मीठा पान होली जलने के वक़्त किसी श्मशान में रख आये ! और अपने भाग्य के अच्छा होने की प्रार्थना करे, पीछे मुड कर न देखे ! घर आ कर नहा कर, अपनी इच्छा अनुसार प्रसाद बाटे !


५. रात के ९ बजे , नहा कर काली माता के सामने बेठ जाये ! माता रानी से अपने कष्टों की मुक्ति के लिए प्रार्थना करे ! और १०८ बार लिखित मंतर का जाप करे !

ॐ काली-काली, महाकाली कालके महा-परमेश्वरी !

सर्व आनंद करो, गोरी नारायणी नमो नमस्तुते !!


मंतर जाप के बाद, १ नारियल-चुनरी, ७ प्रकार की मिठाई कपूर-लोंग और सुपारी किसी चोराहे में रख आये ! पीछे मुड कर न देखे ! 


६. अच्छे कर्म करे ! किसी का दिल न दुखाये ! अपने माँ-बाप की सेवा करे ! जरूरत मंदों को सहायता करे !

नोट – किसी भी प्रकार के टोटके को करने  के लिए, प्रयोगकर्ता खुद जिम्मेवार होगा ! लेखक की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी !

यहाँ जो भी लिखा गया है ! वो खुद के अनुभव से लिखा गया !


भगवान करे आपकी, सब मनोकामनाए पूर्ण हो ! मेरी तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाये !

No comments: