होली एक रंगों का त्यौहार है ! जोकि फाल्गुन मास की
पूर्णिमा को मनाया जाता है ! हिन्दू धर्म
में हर त्यौहार का अलग-अलग महत्व है ! जो हमें कुछ न कुछ सन्देश देते है ! होली भी अधर्म पर धर्म और नास्तिक पर
आस्तिक की विजय का प्रतीक है ! होली से सम्बंदित कई कथा हमारे शास्त्रों में मिलती
है ! लेकिन मुख्य रूप से हिरण्यकश्यप व प्रल्हाद की कथा ही मुख्य मानी जाती है !
हमारे जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां आती रहती है ! लेकिन
उनमे से कुछ परेशानियां ऐसे भी होती है ! जिनकी वजह से हमें बहुत ज्यादा कष्ट
उठाना पड़ता है ! वैसे तो सब भगवान् की इच्छा पर निर्भर होता है ! फिर भी शास्त्रों
में दिये गए कुछ उपाए कर के हम इन कष्टों से मुक्ति पा सकते है !
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाए ले कर आये है ! जो आपको लगेगे,तो बहुत ही साधारण ! लेकिन इनको सच्चे दिल से
किया जाये और आपका उदेश्य भी सही हो, तो बहुत ही प्रभावशाली है ! क्योकि होली पर
टोन टोटके का प्रभाव शीघ्र होता है !