रक्षा शाबर मन्त्र ( raksha mantar )



हनुमान रक्षा शाबर मन्त्र 

ॐ नम: वज्र का कोठा ! जिसमे पिंड हमारा पेठा !!

ईश्वर कुंजी ! ब्रम्हा का ताला !!

मेरे आठों याम का यती हनुमन्त रखवाला !!

हनुमान सिद्धि ( Hanuman Sidhi )



कलयुग में माता काली, भेरव बाबा और हनुमान जी को ही जागृत देवता माना जाता है ! इस युग में एक मात्र हनुमान जी ही ऐसे देवता है ! जो बहुत जल्दी प्रसन्न होते है ! बाबा को इसलिए ही संकट मोचन कहा जाता है कि हनुमान जी सभी के संकट हर लेते है ! हनुमान जी कृपया दृष्टी, प्राप्त होने से सभी ग्रह शांत हो जाते है ! कोई भी ग्रह उस व्यक्ति का अहित नहीं कर सकता ! इसलिए आज हम आप के लिए हनुमान जी कि सिद्धि हेतु ! शाबर मन्त्र ले कर आये है !

शाबर साधना ( भाग-२ )

 शाबर साधना 

1.       शाबर मंत्र साधना किसी स्वच्छ और एकांत स्थान पर ही कि जानी चाहिए !

2.       मंत्रो पर पूर्ण श्रद्दा व विश्वास  होना चाहिए ! अधुरा विश्वास मंत्र सिद्धि में अवरोध पैदा करता है !

3.       मन्त्र सिद्धि किसी भी जाती, वर्ण का व्यक्ति कर सकता है !

4.       जब किसी मन्त्र के साथ, दिशा का निर्देश न हो ! तो मंत्र का जाप पूर्व या उतर कि तरफ मुख करके करना चाहिए !

5.       खुशबू वाली धूप का प्रयोग  करना चाहिए ! अगर मुस्लिम मंत्र है तो लोबान का प्रयोग करे !

शाबर मोहिनी मन्त्र



मोहिनी मन्त्र
 
अल्लाह बीच हथेली के मुहम्मद बीच कपार ! उसका नाम मोहिनी जगत मोहे संसार ! मोह करे जो मोर मार उसे मेरे बाये पोत वार डाल ! जो न माने मुहम्मद पैगमर कि आन ! उस पर मुहम्मद मेरा रसुलिल्लाह !!

शाबर साधना (भाग-१)


शाबर साधना
शाबर मंत्रो कि अपनी एक अलग पहचान है ! इतनी ज्यादा कारगर विद्या होने के बाद भी शाबर मंत्रो को ,वो जगह प्राप्त नहीं जिसकी असल में ये विद्या हकदार है ! शाबर मन्त्र बहुत शक्तिशाली होते है ! साधारण भाषा में पाए जाने वाले मंत्र ! शाबर मंत्र होते है ! शाबर मंत्र वे मंत्र होते है जो ग्राम्य भाषा में पाए जाते है ! शाबर मंत्रो के जन्मदाता भगवान् शिव को माना जाता है ! लोगो कि भलाई हेतु शंकर जी ने इन मंत्रो का कीलन नहीं किया ! अत: ज्यादातर शाबर मन्त्र स्वंय सिद्ध होते है ! बस थोड़े से जप मात्र से ये मन्त्र अपनी शक्ति को प्राप्त कर लेते है ! और वैदिक मंत्रो के समान ही हर कार्य में प्रयोग होते है ! किन्तु वैदिक मंत्रो जी तरह कठिन नहीं होते ! शाबर मंत्रो का कोई अर्थ नहीं निकलता ! वो जैसे है वैसे ही उनका जाप किया जाता है !

रक्षा हेतु शाबर मन्त्र



शरीर कि रक्षा हेतु शाबर मन्त्र !

जल बांधों, थल बांधों, बांधों अपनी काया !

सात सौ योगिनी बांधों, बांधों जगत कि माया !

दुहाई कामरू कामख्या नैना योगिनी की !

दुहाई गौरा पार्वती की, दुहाई वीर मसान की !  
 
विधि- उपरोक्त रक्षा मन्त्र को, ग्रहण काल में ११०० कि संख्या में जप ले ! मन्त्र सिद्ध हो जायेगा ! आवश्यकता के समय, मन्त्र को तीन बार पढकर, हथेली पर नौ बार फूंक मारे और हथेली को पुरे शरीर पर फेर ले ! इससे शरीर का बन्दन हो जाता है !

माँ काली (MAA KAALI )




माँ काली कि सिद्धि करने वाले साधको ! माँ काली माँ दुर्गा का ही एक काला व डरावना रूप  है ! जिसकी उत्पति  राक्षसों को मारने के लिए हुई थी ! माँ काली को दस महाविदाओ में से प्रथम माना जाता है ! इस कलयुग में काली माँ को ही पूजनीय माना गया है ! माँ काली ही परमात्मा है ! जो अनेक रूपों को धारण करके, लीलाएँ करती रहती है ! माता रानी ही, इस संसार का पालन-पोषण करती है ! वो ही संहार करती है ! सम्पूर्ण संसार उन्ही में समाया है !

सांप काटने (snake bite) का सबसे सस्ता और रामबाण इलाज


मुझको एक साईट पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिली है ! आप देखते हो कि बरसात के मोसम में हमारे घर के आस-पास ! तरह-तरह के सांप निकल जाते है ! जिनका कभी-कभी मनुष्य भी शिकार बन जाते है ! वैसे तोबहुत से सांप जहरीले नहीं होते ! मगर कुछ सांप बहुत जहरीले होते है ! जिनके काटने से हर साल हजारो लोग मरते है ! जिनमे जादातर किसान होते है ! जब वो अपने खेतो में काम करते है तो, कभी कभी उनका सामना सांपो से हो जादा है ! जल्दी उपचार न मिलने के कारण उनकी मृत्यु तक हो जाती है !