हनुमान विवाह

The Temple Of Hanumanji With Wife In Khammam District


हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी कहा जाता है. मगर भारत के कुछ हिस्सों में, हनुमान जी को विवाहित मन जाता है! विशेष कर तेलंगाना !  वहाँ की मानताओ के अनुसार , हनुमान जी की पत्नी का नाम  सुवर्चला था ! वह सूर्य देव की पुत्री थी ! पराशर सहित में , हनुमान जी की शादी का वर्णन मिलता है !
तेलंगाना  के खम्मम जिले में , हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला का प्राचीन मंदिर है ! कहा जाता है की जो  वैवाहिक जीवन में खुशिया चाहते है ! उनको इस मंदिर के दर्शन अवस्य करने चाहिए ! इस मंदिर में हनुमान जी और माता सुवर्चला के दर्शन से विवाहित जीवन में खुशिया ही खुशियता भर जाती है !  और पति - पत्नी में प्रेम बना रहता है ! खम्मम  जिला हैदराबाद से २२० किलोमीटर दूर है !


No comments: