पंचांग

हमारे जीवन में शुभ और अशुभ समय का बहुत महत्व होता है ! यदि हम कोई भी कार्य शुभ समय अनुसार करते है तो उस कार्य के सफल होने में सहायता मिलती है ! इसके विपरीत यदि वही कार्य अशुभ समय में किया जाए ! तो हमको सफलता मिलने में कठनाई का सामना करना पड़ता !
इसलिए हिन्दू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है ! शुभ और अशुभ समय को देखने के लिये ! हमारे पास पंचांग होना जरुरी है
! या फिर किसी पंडित के पास जाइये ! 
आपकी इसी समस्या के समाधान के लिये हम लाये है ! एक ऐसी साईट जिस पर आप डेली शुभ-अशुभ महूरत के साथ-साथ और भी बहुत कुछ जान सकते है !

No comments: