कुत्ता तीन दिन से लगा रहा है बजरंगबली की परिक्रमा
मुड़ागांव स्थित बजरंगबली-श्रीजानकी मंदिर में पिछले तीन से गांव का एक कुत्ता चक्कर लगा रहा है। कुत्ते के चक्कर लगाने की खबर के बाद ग्रामीणों ने सोचा कि कुत्ता मंदिर के पास घूम रहा होगा, लेकिन जब वह लगातार कई घंटे तक मंदिर की परिक्रमा करने लगा तो लोग भी इसे आश्चर्यचकित होकर देखने लगे।
परिक्रमा करने की खबर के बाद लोगों की भीड़ मंदिर तक पहुंची। मंगलवार अलसुबह से बिना अन्न-जल ग्रहण किए कुत्ता परिक्रमा लगा रहा है। गांव के बुजुर्जों अनुसार वह कुत्ते को मंगलवार से ही यहां देख रहे हैं। वह बिना अन्न-जल ग्रहण किए लगातार परिक्रमा कर रहा है। कुत्ता एक परिक्रमा पूरी कर मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान के सामने मत्था टेकता है।
No comments:
Post a Comment