दैनिक
रोगों का सरल इलाज़
आप देखते हो की कभी-कभी हमारे शरीर में अचानक से कोई परेशानी हो जाती है ! कई बार हम तुरन्त किसी डॉक्टर के पास जाने में भी असमर्थ होते है ! इन्ही सब समस्याओ के लिये हम आपके लिये छोटी-छोटी, मगर बहुत महतवपूर्ण जानकारी ले कर आये है ! आईये जानते है आयुर्वेद में वर्णित उन अनमोल बातो को !
·
यदि आप खाना अधिक खा ल तो,
नींबू के रस में काली मिर्च व नमक डाल कर पी ले !
·
यदि पेशाब रुक
जाये तो, एक छोटा चम्मच जोखार ठंडे, पानी के साथ ले !
·
यदि कान में दर्द हो जाये तो, समुंद्री फैन ( झाग ) पिस कर
कान में डाल कर उपर से दो बूंद नीबू का पानी डाल दे !
·
खांसी के लिये, थोड़े
से शहद में अदरक का रस डाल कर चाट ले !
·
लू लग जाये तो,
प्याज के रस में नमक मिला कर पी ले !
·
शराब या भाग का
नशा उतारने के लिये, नींबू का पानी पीना चाहिये !
·
कोढ़ होने पर,
प्याज, घी और हल्दी का लेप करते रहे !
·
मुह की बदबू के
लिये छोटी इलायची मुंह में रखे !
·
सिर दर्द यदि
गर्मी में हो तो ठंडा पानी डालते रहे. यदि सर्दी में हो तो , गर्म पानी डालना
चाहिये !
·
नजले, जुखाम के
लिये तुलसी के पत्ते,नमक,सोफ़ चाय में उबाल कर पी ले !
· जब किसी घर में स्त्री-पुरूष के बीच बार बार लड़ाई होती हो 5 ग्राम अदरक का रस ,5 ग्राम
शहद,5 ग्राम प्याज
का अर्क व बरांडी 10 ग्राम , स्त्री – पुरूष को दिया जाये तो लड़ाई बंद हो जाएगी !
·
गुटखा- 10 ग्राम
अजवाइन,5 ग्राम कलि मिर्च,10 ग्राम सोंठ में 5 ग्राम कागजी नींबू का रस निचोड़ कर !
बारीक़ पिस ले ! फिर मटर के बराबर गोली बना ले ! जब गुटके की चस्क लगे तो एक गोली
जुबान पर रख ले ! एक हफ्ते में गुटका छुट जायेगा !
·
कान दर्द-हुरहुर
की पत्ती निचोड़ कर , अर्क को कान में डाल ले ! दर्द ठीक हो जायेगा !
·
आँखों की रोशनी-
बथुआ तीन महीने और आंवला दो महीने प्रयोग करने से आँखों की रोशनी बनी रहती है !
·
नसबंदी- सम्भोग
के समय शिश्न मुंड पर वैसलीन लगाकर बुकि हुई फिटकरी लगाने से , जब तक चाहे बच्चा
नहीं होगा !
No comments:
Post a Comment