दिल का ख्याल कैसे रखे



दोस्तों, आज मैं आप सब के लिए ! दिल की कमजोरी से सम्बंदित पोस्ट ले कर आया हु ! यदि  आपको भी दिल की कोई बिमारी है ! तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है ! हमारा दिल का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है ! यदि हमारे दिल में कोई  समस्या हो जाती है ! तो वो, हमारे लिए  बहुत घातक सिद्ध हो सकती है ! दिल शरीर का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग होता है ! इसकी देख भाल अच्छे से रखना बहुत जरुरी होता है ! लो व् हाई  ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन तेज व् धीमी होना , हार्ट अटैक , दिल में दर्द होना आदि ! बहुत ही खतरनाक बिमारिय होती है ! दिल क मामले में,कभी  लपरवाही नहीं बरते !


                                   




Heart Attack

Heart Attack का आयुर्वेदिक ईलाज !


भगवान न करे कि आपको कभी जिंदगी मे heart attack आए ! लेकिन अगर आ गया तो आप जाएँगे डाक्टर के पास !
और आपको मालूम ही है एक angioplasty आपरेशन आपका होता है ! angioplasty आपरेशन मे डाक्टर दिल की नली मे एक spring डालते हैं ! उसको stent कहते हैं ! और ये stent अमेरिका से आता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डालर का है ! और यहाँ लाकर लाखो रुपए मे बेचते है आपको !

आप इसका आयुर्वेदिक इलाज करे बहुत बहुत ही सरल है ! पहले आप एक बात जान ली जिये ! angioplasty आपरेशन कभी किसी का सफल नहीं होता !! क्यूंकि डाक्टर जो spring दिल की नली मे डालता है !! वो spring बिलकुल pen के spring की तरह होता है ! और कुछ दिन बाद उस spring की दोनों side आगे और पीछे फिर blockage जमा होनी शुरू हो जाएगी ! और फिर दूसरा attack आता है ! और डाक्टर आपको फिर कहता है ! angioplasty आपरेशन करवाओ ! और इस तरह आपके लाखो रूपये लुट जाते है और आपकी ज़िंदगी इसी मे निकाल जाती है ! ! !


पितृ दोष और उपाए

पितृ दोष के साधारण उपाए
हमारे जीवन में हर चीज़ का बहुत महत्व होता है ! इसी कर्म में आते है ! हमारे पितृ , पितरो को देवता तुल्य माना गया है ! हमारे पूर्वज  ही हमारे पितृ होते है !  हमारे पूर्वजो कि आत्माओ में कुछ ऐसी, आत्माये होती ही, जिनको किसी न किसी वजह से शांति नहीं मिल पाती ! मृत्यु के बाद भी , उनका स्नहे अपने परिवार के साथ जुड़ा रहता है ! और जब हम, उनकी आत्मा कि शांति के लिए कोई उपाए नहीं करते तो ! वो आत्माये हमको वो कार्य याद दिलाने के लिए !  मुश्किले उत्पन करती रहती है ! जिनमे से मुख्य है !

रक्षा शाबर मन्त्र ( raksha mantar )



हनुमान रक्षा शाबर मन्त्र 

ॐ नम: वज्र का कोठा ! जिसमे पिंड हमारा पेठा !!

ईश्वर कुंजी ! ब्रम्हा का ताला !!

मेरे आठों याम का यती हनुमन्त रखवाला !!

हनुमान सिद्धि ( Hanuman Sidhi )



कलयुग में माता काली, भेरव बाबा और हनुमान जी को ही जागृत देवता माना जाता है ! इस युग में एक मात्र हनुमान जी ही ऐसे देवता है ! जो बहुत जल्दी प्रसन्न होते है ! बाबा को इसलिए ही संकट मोचन कहा जाता है कि हनुमान जी सभी के संकट हर लेते है ! हनुमान जी कृपया दृष्टी, प्राप्त होने से सभी ग्रह शांत हो जाते है ! कोई भी ग्रह उस व्यक्ति का अहित नहीं कर सकता ! इसलिए आज हम आप के लिए हनुमान जी कि सिद्धि हेतु ! शाबर मन्त्र ले कर आये है !

शाबर साधना ( भाग-२ )

 शाबर साधना 

1.       शाबर मंत्र साधना किसी स्वच्छ और एकांत स्थान पर ही कि जानी चाहिए !

2.       मंत्रो पर पूर्ण श्रद्दा व विश्वास  होना चाहिए ! अधुरा विश्वास मंत्र सिद्धि में अवरोध पैदा करता है !

3.       मन्त्र सिद्धि किसी भी जाती, वर्ण का व्यक्ति कर सकता है !

4.       जब किसी मन्त्र के साथ, दिशा का निर्देश न हो ! तो मंत्र का जाप पूर्व या उतर कि तरफ मुख करके करना चाहिए !

5.       खुशबू वाली धूप का प्रयोग  करना चाहिए ! अगर मुस्लिम मंत्र है तो लोबान का प्रयोग करे !

शाबर मोहिनी मन्त्र



मोहिनी मन्त्र
 
अल्लाह बीच हथेली के मुहम्मद बीच कपार ! उसका नाम मोहिनी जगत मोहे संसार ! मोह करे जो मोर मार उसे मेरे बाये पोत वार डाल ! जो न माने मुहम्मद पैगमर कि आन ! उस पर मुहम्मद मेरा रसुलिल्लाह !!

शाबर साधना (भाग-१)


शाबर साधना
शाबर मंत्रो कि अपनी एक अलग पहचान है ! इतनी ज्यादा कारगर विद्या होने के बाद भी शाबर मंत्रो को ,वो जगह प्राप्त नहीं जिसकी असल में ये विद्या हकदार है ! शाबर मन्त्र बहुत शक्तिशाली होते है ! साधारण भाषा में पाए जाने वाले मंत्र ! शाबर मंत्र होते है ! शाबर मंत्र वे मंत्र होते है जो ग्राम्य भाषा में पाए जाते है ! शाबर मंत्रो के जन्मदाता भगवान् शिव को माना जाता है ! लोगो कि भलाई हेतु शंकर जी ने इन मंत्रो का कीलन नहीं किया ! अत: ज्यादातर शाबर मन्त्र स्वंय सिद्ध होते है ! बस थोड़े से जप मात्र से ये मन्त्र अपनी शक्ति को प्राप्त कर लेते है ! और वैदिक मंत्रो के समान ही हर कार्य में प्रयोग होते है ! किन्तु वैदिक मंत्रो जी तरह कठिन नहीं होते ! शाबर मंत्रो का कोई अर्थ नहीं निकलता ! वो जैसे है वैसे ही उनका जाप किया जाता है !

रक्षा हेतु शाबर मन्त्र



शरीर कि रक्षा हेतु शाबर मन्त्र !

जल बांधों, थल बांधों, बांधों अपनी काया !

सात सौ योगिनी बांधों, बांधों जगत कि माया !

दुहाई कामरू कामख्या नैना योगिनी की !

दुहाई गौरा पार्वती की, दुहाई वीर मसान की !  
 
विधि- उपरोक्त रक्षा मन्त्र को, ग्रहण काल में ११०० कि संख्या में जप ले ! मन्त्र सिद्ध हो जायेगा ! आवश्यकता के समय, मन्त्र को तीन बार पढकर, हथेली पर नौ बार फूंक मारे और हथेली को पुरे शरीर पर फेर ले ! इससे शरीर का बन्दन हो जाता है !

माँ काली (MAA KAALI )




माँ काली कि सिद्धि करने वाले साधको ! माँ काली माँ दुर्गा का ही एक काला व डरावना रूप  है ! जिसकी उत्पति  राक्षसों को मारने के लिए हुई थी ! माँ काली को दस महाविदाओ में से प्रथम माना जाता है ! इस कलयुग में काली माँ को ही पूजनीय माना गया है ! माँ काली ही परमात्मा है ! जो अनेक रूपों को धारण करके, लीलाएँ करती रहती है ! माता रानी ही, इस संसार का पालन-पोषण करती है ! वो ही संहार करती है ! सम्पूर्ण संसार उन्ही में समाया है !

सांप काटने (snake bite) का सबसे सस्ता और रामबाण इलाज


मुझको एक साईट पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिली है ! आप देखते हो कि बरसात के मोसम में हमारे घर के आस-पास ! तरह-तरह के सांप निकल जाते है ! जिनका कभी-कभी मनुष्य भी शिकार बन जाते है ! वैसे तोबहुत से सांप जहरीले नहीं होते ! मगर कुछ सांप बहुत जहरीले होते है ! जिनके काटने से हर साल हजारो लोग मरते है ! जिनमे जादातर किसान होते है ! जब वो अपने खेतो में काम करते है तो, कभी कभी उनका सामना सांपो से हो जादा है ! जल्दी उपचार न मिलने के कारण उनकी मृत्यु तक हो जाती है !

देवी महात्म्य अर्थात दुर्गासप्तशती !



         मार्कण्डेय पुराण में वर्णित देवी महात्म्य अर्थात दुर्गासप्तशती
                       
                       
               
मार्कण्डेय पुराण में वर्णित देवी महात्म्य अर्थात दुर्गासप्तशती के आठवे अध्याय के अनुसार श्री काली  देवी की उत्पति जगत्जननी अम्बिका के ललाट से हुई है ! 
जिसकी कथा इस प्रकार है :

पंचांग

हमारे जीवन में शुभ और अशुभ समय का बहुत महत्व होता है ! यदि हम कोई भी कार्य शुभ समय अनुसार करते है तो उस कार्य के सफल होने में सहायता मिलती है ! इसके विपरीत यदि वही कार्य अशुभ समय में किया जाए ! तो हमको सफलता मिलने में कठनाई का सामना करना पड़ता !
इसलिए हिन्दू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है ! शुभ और अशुभ समय को देखने के लिये ! हमारे पास पंचांग होना जरुरी है

रोगों का सरल इलाज़

 दैनिक रोगों का सरल इलाज़
 आप देखते हो की कभी-कभी हमारे शरीर में अचानक से कोई परेशानी हो जाती है ! कई बार हम तुरन्त किसी डॉक्टर के पास जाने में भी असमर्थ होते है ! इन्ही सब समस्याओ के लिये हम आपके लिये छोटी-छोटी, मगर बहुत महतवपूर्ण जानकारी ले कर आये है ! आईये जानते है आयुर्वेद में वर्णित उन अनमोल बातो को !


शनि देव को जब बनना पड़ा स्त्री !

                                                                 कष्टभंजन हनुमानजी

क्या आप जानते है की एक बार शनि देव को हनुमान जी के क्रोध से बचने के लिए स्त्री बनाना पड़ा था ! गुजरात में भावनगर के सारंगपुर में हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है ! जिसको  कष्टभंजन हनुमानजी के नाम से जाना जाता है ! इस मंदिर की विशेषता यह है की इस मंदिर में हनुमान जी के पैरों में स्त्री रूप में शनि देव बैठे है।  सभी जानते है हनुमान जी स्त्री को विशेष आदर -सम्मान देते है ! इसलिए ही हनुमान के क्रोध से बचने के लिए शनि देव ने एक स्त्री का रूप धारण कर लिया था !

हनुमान विवाह

The Temple Of Hanumanji With Wife In Khammam District


हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी कहा जाता है. मगर भारत के कुछ हिस्सों में, हनुमान जी को विवाहित मन जाता है! विशेष कर तेलंगाना !  वहाँ की मानताओ के अनुसार , हनुमान जी की पत्नी का नाम  सुवर्चला था ! वह सूर्य देव की पुत्री थी ! पराशर सहित में , हनुमान जी की शादी का वर्णन मिलता है !

दैवीय चमत्कार- वैज्ञानिक भी हैरान !

 दैवीय चमत्कार- 50 लाख लीटर पानी से भी नहीं भरा शीतला माता के मंदिर में स्तिथ ये छोटा सा घडा़, वैज्ञानिक भी हैरान


राजस्थान के पाली जिले में हर साल, सैकड़ों साल पुराना इतिहास और चमत्कार दोहराया जाता है। शीतला माता के मंदिर में स्तिथ आधा फीट गहरा और इतना ही चौड़ा घड़ा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोला जाता है।करीब 800 साल से लगातार साल में केवल दो बार ये घड़ा सामने लाया जाता है। अब तक इसमें 50 लाख लीटर से ज्यादा पानी भरा जा चुका है। इसको लेकर मान्यता है कि इसमें कितना भी पानी डाला जाए, ये कभी भरता नहीं है। ऐसी भी मान्यता है कि इसका पानी राक्षस पीता है, जिसके चलते ये पानी से कभी नहीं भर पाता है। दिलचस्प है कि वैज्ञानिक भी अब तक इसका कारण नहीं पता कर पाए हैं।

जंजीर मंत्र

हनुमान मंत्र


मनुष्य शारीरिक, मानसिक और बाहरी (भू‍त-प्रेत) नजर इत्यादि बीमारियों से परेशान रहता है। शारीरिक बीमारी के लिए डॉक्टर या वैद्य के पास जाकर मनुष्य ठ‍ीक हो जाता है। मानसिक बीमारी का सरलत‍म उपाय हो जाता है। परंतु मनुष्य जब भूत-प्रेत अथवा नजर, हाय या किसी दुष्ट आत्मा के जाल में फंस जाता है तब वह परेशान हो जाता है।

कुत्ता तीन दिन से लगा रहा है बजरंगबली की परिक्रमा


    कुत्ता तीन दिन से लगा रहा है बजरंगबली की परिक्रमा 



मुड़ागांव स्थित बजरंगबली-श्रीजानकी मंदिर में पिछले तीन से गांव का एक कुत्ता चक्कर लगा रहा है। कुत्ते के चक्कर लगाने की खबर के बाद ग्रामीणों ने सोचा कि कुत्ता मंदिर के पास घूम रहा होगा, लेकिन जब वह लगातार कई घंटे तक मंदिर की परिक्रमा करने लगा तो लोग भी इसे आश्चर्यचकित होकर देखने लगे।

भगवान श्रीकृष्ण के पुत्रों के नाम

भगवान श्रीकृष्ण के पुत्रों के नाम

पश्‍चिमी जगत के शोधकर्ता आजकल भगवान श्रीकृष्ण को एलियन घोषित करने में लगे हैं। वे उन्हें अवतारी या मानव मानने को तैयार नहीं है। कारण सीधा-सा है कि श्रीकृष्ण समूचे पश्‍चिमी धर्म के लिए चुनौती है। इससे पहले उन्होंने श्रीकृष्ण को वेदव्यास द्वारा लिखे गए महाभारत नामक काव्य उपन्यास का काल्पनिक या  मिथकीय पात्र घोषित करने का प्रयास किया था। उन्हीं का अनुसरण करते हुए हमारे यहां भी कुछ धार्मिक संगठन और कुछ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष बुद्धिजीवी भी ऐसा ही दुष्प्रचार करते हैं। खैर...।
krishna
krishna
हम बताना चाहते हैं कि श्रीकृष्ण एक साधरण मानव थे, लेकिन वे अपनी यौगिक साधना और क्षमता से असाधारण मानव बन गए थे। उनमें दिव्य शक्तियां थीं और उन पर परमेश्वर की कृपा थी। उनको परशुराम ने सुदर्शन चक्र दिया था और उनकी कई देवी और देवताओं ने सहायता की थी। उन्होंने अन्याय के खिलाफ काम किया और धर्म तथा राज्य को एक नई व्यवस्था दी। महाभारत युद्ध के पश्‍चात्य वे 35 वर्षों तक जिंदा रहे और द्वारिका में अपनी आठ पत्नियों के साथ सुख पूर्वक जीवन व्यतीत किया। यहां प्रस्तुत है उनकी प्रत्येक पत्नी से उत्पन्न हुए 80 संतानों के नाम। हालांकि संतानें तो उनकी और भी थीं।

हम दुखी क्यों है वजह और उपाये



दोस्तों, कभी-कभी आप देखते हो की अचानक से हमारा काम चलते-चलते रुक जाता है ,या कोई ना कोई मुश्किल आ खड़ी हो जाती है ! कभी हमारा हजारो का नुकसान हो जाता है, तो कभी घर परिवार में बेवजह झगडे, तनाव, मुश्किलो का पहाड़ आ खड़ा हो जाता है ! दोस्तों, रिश्तेदारी, पति-पत्नी, बच्चो-माता-पिता के बीच तनाव उत्पन हो जाता है ! हमें अजीब-अजीब से सपने दिखने लगते है ! किसी भी काम में हाथ डालो असफलता ही हाथ लगती है ! हमें समज ही नहीं आता की ये सब क्यों हो रहा है !

बंगला शाबर मन्त्र

अगर आप हर कार्य में सफलता चाहते है ,तो ये बंगला शाबर मन्त्र प्रयोग करे !
शाबर मन्त्र

JAI MATA DI

दोस्तो जय माता दी ,  मेरा मानना है कि हर इंसान को  ऊपर वाले  ने कुछ ना कुछ ज्ञान दिया  है ! हर इंसान का धर्म बनता है! कि उस ज्ञान से सबका भला करे  ! यही सोच ले कर मैं आप सब के बीच आया हुँ ! मैं ऊपर वाले के आशीर्वाद से आप सब की सहायता करने की कोशिश करुँगा ! अगर आप खुदा को मानते हो ओर अलौकिक शक्तियों में विश्वाश हैं ,तो आप निःसंकोच मेरी mail-id -- durgamcare8@gmail.com पर सम्पर्क  कर सकते हो ! यहाँ पर आपकी हर समस्या का समाधान साधारण उपायों  दवारा  किया जायेगा !

NOTE- कृपया वो लोग ना संपर्क करे,जो सिर्फ आजमाना चाहते है ,या  उस परमपिता को ही ना मानते हो! जिस के दिल में सच्ची सरधा है, सिर्फ वो ही संपर्क करे ! धन्यवाद !